कटकमदाग प्रखंड में मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर की गई रायशुमारी
कटकमसांडी में भाजपा के वर्तमान मंडल महामंत्री अरुण कुमार राणा को प्रखंड अध्यक्ष बनने की सहमति मिली है। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से राणा का...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड के वर्तमान मंडल महामंत्री अरुण कुमार राणा को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है । क्योंकि गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ,जिला मंत्री कुणाल दूबे , चुनाव सह प्रभारी अजय कुमार साहू , भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष इन्द्र नारायण कुशवाहा की उपस्थिति में मंडल व पंचायत स्तर के सभी नेता और कार्यकर्ता ने एक स्वर से अरुण कुमार राणा को अध्यक्ष बनाने का सहमति दी है ।वहीं कटकमदाग के वर्तमान प्रखंड उप प्रमुख विमल गुप्ता ने चुनाव प्रभारी के समक्ष स्वयं अध्यक्ष बनने का दावा पेश किया । लेकिन उनके समर्थन में केवल एक दो लोग रहे । जिसके बाद चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के सहमति के तहत अरुण कुमार राणा और विमल कुमार गुप्ता का नाम अग्रसारित किया है । हालांकि कार्यकर्ताओं के रायसुमारी के अनुसार अरुण कुमार राणा को अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है ।इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कविन्दर यादव पूर्व प्रमुख अशोक यादव , राजेन्द्र राणा , सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।