झुमरा में डॉ भीमराव की जयंती मनाई
दारू प्रखंड के झुमरा सांस्कृतिक भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने आंबेडकर के विचारों और...

दारू, प्रतिनिधि। दारू प्रखंड क्षेत्र के झुमरा सांस्कृतिक भवन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। सांस्कृतिक भवन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक समरसता के लिए किए गए संघर्षों को याद किया। मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, देवकुमार राज विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और थाना प्रभारी सफीक खान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।