डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस नेता ने दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम रविदास आश्रम में हुआ, जहां कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने डॉ आंबेडकर के योगदान की सराहना की और समानता एवं न्याय की...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम कटकमसांडी प्रखंड स्थित रविदास आश्रम में आयोजित किया गया। जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डॉ आंबेडकर के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा बाबा साहब ने रचित संविधान आज भी देश को एकता और समानता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने यह भी कहा हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए काम करना चाहिए। मुन्ना ने समाज में समानता और न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया और बाबा साहब के सिद्धांतों को फैलाने का संकल्प लिया। इसके अलावा दारू प्रखंड के झुमरा स्थित सांस्कृतिक भवन में भी एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मैंने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। उनके विचार आज भी समाज को समानता, सम्मान और अवसर की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत में भी एक आयोजन किया गया। जिसमें राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, ममता मेहता, विजय रविदास, किशोर रविदास, दिनेश यादव, विक्की कुमार धान, शेर खान सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।