विभावि भूगोल विभाग में कुलाधिपति व्याख्यान आयोजित
हजारीबाग में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग ने चौथा चांसलर्स लेक्चर आयोजित किया। मुख्य वक्ता प्रो एनके महतो ने भौगोलिक अध्ययन में यांत्रिक सर्वेक्षण की उपयोगिता और ड्रोन मैपिंग की जानकारी दी।...

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी स्थित पीजी भूगोल विभाग में बुधवार को चौथा चांसलर्स लेक्चर सीरीज के तहत भौगोलिक अध्ययन में यांत्रिक सर्वेक्षण की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के भूगोल विभाग के प्रो एनके महतो महतो ने भौगोलिक अध्ययन में इंस्ट्रूमेंटल सर्वेक्षण के उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कहा कि भूगोल पृथ्वी सतह के भौतिक एवं सांस्कृतिक तथ्यों एवं घटनाक्रमों का अध्ययन है। जिसमें भौतिक तथ्यों यथा उच्चावच, दिशा निर्धारण, सापेक्षित दूरी निर्धारण के लिए विभिन्न यंत्रों का प्रयोग प्राचीन समय से हीं होता आ रहा है। उन्होंने भूगोल में मानचित्र एवं नियोजन के महत्व पर बल देते हुए विभिन्न यंत्रों की चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने आधुनिक काल में प्रयुक्त होने वाले ड्रोन मैपिंग पर विशद जानकारी दी । साथ हीं उन्होंने भूगोल के विद्यार्थियों के लिए रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस जैसे नई तकनीकों एवं कौशल का कैरियर निर्माण में उपयोगिता पर जोर दिया । प्रोफेसर महतो ने भारत द्वारा अमेरिका के जीपीएस के बदले भारत के नवीक नेवीगेशन सिस्टम के द्वारा मिसाइलों के सटीक निशाने को सराहा। उन्होंने स्वरचित पुस्तक भौगोलिक सर्वेक्षण विभाग के पुस्तकालय को भेंट की । इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया । संचालन शोधार्थी चित्रदयाल महतो व परीक्षित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद एवं डॉ ओमप्रकाश महतो समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित मौजूद थे । फोटो विभावि 1 व्याख्यान में मुख्य वक्ता को सम्मानित करते विभागाध्यक्ष व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।