महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक
रतनपुर गांव में श्री श्री 108 श्री राम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक बैठक हुई। यह महायज्ञ 5 से 11 मई तक आयोजित होगा। बैठक में यज्ञ की तैयारी और मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई। कार्यकारी...

इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के रतनपुर गांव में श्री श्री 108 श्री राम जानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक मंदिर परिसर में हुई। यज्ञ का आयोजन 5 मई से 11 मई तक होना है।बैठक की अध्यक्षता इंद्रदेव मेहता ने किया। बैठक में यज्ञ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। यज्ञ को सफल बनाने के लिए के कार्यकारिणी सदस्यों की समिति गठित की गई। कमेटी में वरिष्ठ अभिभावकों, युवाओं और महिलाओं को सम्मिलित किया गया। समिति के कार्यकारी सदस्यों को मंदिर निर्माण के अधूरे कार्यो और यज्ञ आयोजन से संबंधित कार्यों को जल्द पूर्ण करने की जिम्मेवारी दी गई। वरिष्ठ अभिभावकों के निर्देश पर युवाओं की बनी कमिटी कई जिम्मेवारियां दी गई। निर्णय लिया गया कि रामनवमी के उपलक्ष्य में सप्तमी से लेकर अष्टमी तक मंदिर प्रांगण में अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उपस्थित ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण और यज्ञ को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने का संकल्प लिया। बैठक में पूर्व सरपंच कृष्णकांत मेहता, महावीर मेहता, विनोद सिंह, विद्यापति पांडेय, अजय पांडेय, तिलक मेहता, भोला मेहता, रामकुमार सिंह, संदीप प्रजापति, अर्जुन ठाकुर समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।