Free Medical Camp Organized by Gyan Jyoti College on Ram Navami रामनवमी के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन – ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFree Medical Camp Organized by Gyan Jyoti College on Ram Navami

रामनवमी के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन – ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी

ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने रामनवमी के अवसर पर 7 और 8 अप्रैल को नि:शुल्क फर्स्ट एड मेडिकल कैंप का आयोजन किया। महेश सोनी चौक और झंडा चौक के पास आयोजित इस कैंप में प्राथमिक उपचार, टिटनेस इंजेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन – ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी

हजारीबाग, प्रतनिधि । रामनवमी के पावन अवसर पर ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से कैंप का आयोजन 7 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक दो दिवसीय रूप में किया गया। नि:शुल्क फर्स्ट एड मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप महेश सोनी चौक, झंडा चौक के पास संचालित किया गया। इस कैंप में आमजन को प्राथमिक उपचार, टिटनेस इंजेक्शन तथा ज़रूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज के स्टाफ एवं छात्रों द्वारा सामाजिक सेवा के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर शंभू कुमार ने कहा कि समाज की सेवा में छात्रों की भागीदारी सराहनीय है और इस प्रकार के कैंप से छात्रों में सेवा भाव का विकास होता है। वहीं कॉलेज के सचिव बिनय कुमार ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था हमेशा समाज के हित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस कैंप में शामिल प्रमुख प्रोफेशनल्स में नीतू सिन्हा, रंजीत कुमार, गुंजन प्रकाश, चंद्र भूषण ओझा, शिल्पा कुमारी, मो असलम, बिनय कुमार और शाहिल सिंह का अहम योगदान रहा। ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की यह पहल समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।