Inauguration of Model Makerspace Lab at Saraswati School Daru A New Era in Education दारु में मॉडल मेकरस्पेस लैब का उद्घाटन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInauguration of Model Makerspace Lab at Saraswati School Daru A New Era in Education

दारु में मॉडल मेकरस्पेस लैब का उद्घाटन

5 मई को दारू के सरस्वती स्कूल में मॉडल मेकरस्पेस लैब का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में 380 बच्चों ने भाग लिया और मेकरस्पेस गतिविधियों में रुचि दिखाई। बीडीओ हारून रसीद ने इसे नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 6 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
दारु में मॉडल मेकरस्पेस लैब का उद्घाटन

दारू प्रतिनिधि 5 मई को सरस्वती स्कूल कैंपस दारू में मॉडल मेकरस्पेस लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रसीद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक प्रभाकर कुमार ने किया। कार्यक्रम में कुल 380 बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मेकरस्पेस गतिविधियों में रुचि दिखाई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक धीरज कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया। कार्यक्रम में लक्षित विद्यालयों के शिक्षकगण रमेश्वर प्रसाद, प्रेम प्रकाश, नंद किशोर, धीरज कुमार, नवीन कुमार, प्रभाकर कुमार, रूबी कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रवीण कुमार जायसवाल तथा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से जितेंद्र कुमार रवि और मो असकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मेकरस्पेस बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की किताबों तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें सोचने, करने और सीखने के वास्तविक अनुभव से जोड़ता है। यह स्थान बच्चों को सुरक्षित वातावरण में रचनात्मकता, सहयोग और समाधान खोजने की कला सिखाता है। परियोजना प्रबंधक आलोक भारती ने मेकरस्पेस की संकल्पना, उसकी तैयारी, शिक्षकों के प्रशिक्षण और बच्चों की सहभागिता के विस्तृत यात्रा को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह प्रयोगात्मक विज्ञान शिक्षण बच्चों को रचनात्मक सोच, समस्या समाधान और सामूहिक कार्य की दिशा में प्रेरित कर रहा है। हारून रसीद, बीडीओ, दारू ने कहा मेकरस्पेस लैब बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सोचने, समझने और खुद से कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। यह शिक्षा को व्यावहारिक बनाता है और नवाचार की नींव रखता है। प्रशासन इस प्रयास में हर संभव सहयोग देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।