जनजातीय अध्ययन केंद्र को प्रारंभ करने से संबंधित प्रस्ताव कुलपति ने किया संसद को समर्पित
हजारीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल को कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनजातीय अध्ययन केंद्र के प्रारंभ के लिए प्रस्ताव पेश किया गया।...

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन की ओर से तैयार किया गया जनजातीय अध्ययन केंद्र को प्रारंभ करने के लिए प्रथम चरण का प्रस्ताव कुलपति ने मुख्य अतिथि सह सांसद मनीष जायसवाल को समर्पित किया । इससे पूर्व राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ अजय बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया ।
कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।