नवम बोर्ड परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण संपन्न
बरकट्ठा में नवम बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 23 सौ दो परीक्षार्थी शामिल हुए। 17 छात्र अनुपस्थित रहे। हिंदी, गणित, और विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बरकट्ठा प्रखंड में सात परीक्षा...

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में नवम बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 23 सौ दो परीक्षार्थी शामिल हुए। ज्ञात हो कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सौजन्य से नवम बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले दिन 23 सौ उन्नीस परीक्षार्थी में 23 सौ दो छात्र शामिल हुए। 17 छात्र अनुपस्थित पाए गए।पहले दिन हिंदी, गणित, विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बरकट्ठा प्रखंड में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें हाई स्कूल में 337, मवि बरकट्ठा 366, प्लस टू स्कूल बेलकपी 333, बेसिक स्कूल बेलकपी 209, उत्क्रमित हाई स्कूल झुरझुरी 302, उमवि बंडासिघा 363, प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल बरकट्ठा में 393 छात्र शामिल हुए।दूसरे दिन 12 मार्च को सामाजिक विज्ञान एवं अतिरिक्त भाषा की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।