Provincial Kabaddi and Kho-Kho Competition Results at Saraswati Shishu Vidya Mandir Kumhar Toli प्रांतीय खो-खो एवं एवं कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsProvincial Kabaddi and Kho-Kho Competition Results at Saraswati Shishu Vidya Mandir Kumhar Toli

प्रांतीय खो-खो एवं एवं कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम

हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यू 19 तरुण वर्ग में भैया कबड्डी में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 22 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
प्रांतीय खो-खो एवं  एवं कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम

हजारीबाग वरीय संवादददाता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में चल रहे प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न इवेंट का परिणाम में यू 19 तरुण वर्ग भैया कबड्डी प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी बोकारो, यू19 तरुण वर्ग बहन कबड्डी। वहीं प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा। इस प्रतियोगिता में कुल भैया 544, बहन 399, संरक्षक आचार्य 76, निर्णायक गण 36 रही। बहनों की कुल टीम 30 एवं भैया की 57 है। खो खो में कुल 43 मैच एवं कबड्डी में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। दोपहर भोजन तक कुल 25 लीग मैच हो चुका है।

इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित निर्णायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही संदीप कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, कुमार अमित रंजन, संजय कुमार, राजेश रंजन, जोधन सिंह, सतीश चंद्रा, गौरी शंकर, मदन मोहन राय, विनय कुमार एवं निर्णायक गण। मौके पर क्षेत्र स्तर एवं प्रांत स्तर के अधिकारी गण साथ ही हजारीबाग विभाग के विभाग निरीक्षक, ओमप्रकाश सिन्हा सह विभाग निरीक्षक एवं प्रवासी कार्यकर्ता, ब्रजेश कुमार सिंह विद्या विकास समिति के पूर्णकालिक सुरेश मंडल, अखिलेश कुमार एवं अन्य पूर्णकालिक गण, स्थानीय विद्यालय के समिति गण एवं विद्यालय के प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू की गरिमामय उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।