Road Accident in Barhi Madrasah Student Dies Two Injured in Truck Collision सड़क पार कर रहे छात्रों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक छात्र की मौत,दो घायल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRoad Accident in Barhi Madrasah Student Dies Two Injured in Truck Collision

सड़क पार कर रहे छात्रों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक छात्र की मौत,दो घायल

बरही में मदरसा महफूज ए इस्लाम के पास सड़क दुघर्टना में 13 वर्षीय छात्र मो हसन की मौत हो गई और दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों को कुचल दिया। घायलों को इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पार कर रहे छात्रों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक छात्र की मौत,दो घायल

बरही प्रतिनिधि। बरही के मदरसा महफूज ए इस्लाम के पास सड़क दुघर्टना में मदरसा के एक छात्र की मौत हो गई वहीं दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए।सड़क पार कर मदरसा जा रहे तीन छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। एक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल छात्रों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। दुर्घटना सुबह 6ः30 बजे हुई जब छात्र पढ़ने के लिए मदरसा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गया। पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के पहुंचने और छात्र के शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेजने के बाद सड़क जाम हटा। दुर्घटना में मृत छात्र मो हसन उम्र 13 वर्ष पिता मो इस्लाम ग्राम कोनरा सादी मोहल्ला का रहने वाला था। वहीं घायल छात्र सैफ अली खान उम्र 14 वर्ष पिता मो कैयूम खान ग्राम नवडीहा फतेहपुर गया के और मो सोहेब उम्र 13 वर्ष पिता मो कैयूम ग्राम कोनरा सादी मोहल्ला के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। दुर्घटना में मृत छात्र मो हसन के चाचा ने ट्रक नंबर जेएच 10बीजे 3352 और ट्रक के चालक के खिलाफ बरही थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि मदरसा के पास धनबाद की ओर से तेज़ी और लापरवाही से आ रहे ट्रक ने उसके भतीजे मो हसन पिता मो इस्लाम को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई एवं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक को लोगों की मदद से पकड़ा गया। उन्होंने ट्रक एवं ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।