केरेडारी: बुकरू मोड़ के पास दो बाइकों में टक्कर, दो गंभीर
केरेडारी थाना क्षेत्र में बुकरू मोड़ के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें सभी सवार घायल हो गए। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई इस दुर्घटना में एक युवक को गंभीर चोटें आईं। घायलों को स्थानीय...

केरेडारी प्रतिनिधि हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू मोड़ के पास रविवार को दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक घायलों में कुछ को हाथ-पैर और सिर में गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।