दनुआ घाटी में भीषण सड़क हादसा: तीन वाहनों की टक्कर में एक गंभीर घायल
चौपारण में दनुआ घाटी के जोड़राही पुल के समीप शनिवार को तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण दुर्घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो ट्रक अनियंत्रित होकर टकराए और एक ट्रक पलट गया। पिकअप ने...

चौपारण प्रतिनिधि दनुआ घाटी स्थित जोड़राही पुल के समीप शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे तीन वाहन आपस में टकरा गए। भीषण टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बिहार की ओर जा रहे दो ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयला लदा एक ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने दुर्घटनाग्रस्त कोयला लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घायल चालक को तत्काल समुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। दनुआ घाटी में में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में गहरी चिंता और दहशत का माहौल है। चोरदाहा और आसपास के इलाकों के लोग अब चौपारण आने-जाने में भी कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दनुआ घाटी में हो रहे लगातार सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।