Thieves Steal 25 000 Cash and Silver Anklets from Ichak Resident s Home घर वाले गए थे शादी में ताला तोड़कर चोर ले गए आभूषण, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsThieves Steal 25 000 Cash and Silver Anklets from Ichak Resident s Home

घर वाले गए थे शादी में ताला तोड़कर चोर ले गए आभूषण

इचाक थाना क्षेत्र के दरिया निवासी देवंती देवी के घर से चोरों ने 25 हजार नगद और तीन जोड़ा चांदी की पायल चुरा ली। देवंती देवी शादी में गई थी और जब लौटे, तो घर का मेन गेट का ताला टूटा मिला। उन्होंने थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 19 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
घर वाले गए थे शादी में ताला तोड़कर चोर ले गए आभूषण

इचाक प्रतिनिधि इचाक थाना क्षेत्र के दरिया निवासी देवंती देवी पति विजय प्रसाद मेहता के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार नगद और तीन जोड़ा पायल चुरा ले गए । पीड़ित महिलाओं ने इस बाबत थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा कि 18 अप्रैल की रात शादी में भाग लेने रिश्तेदार के घर गई थी। उस वक्त घर के सभी दरवाजा में ताला लगा दिया था। सुबह जब शादी से लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखे अलमीरा में तीन जोड़ा चांदी का पायल और 25 हजार नगद गायब है। घर के आसपास खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चला इसके बाद थाना मेंआवेदन दिया है। आवेदन में महिला ने चोरों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।