Training Program for Women Entrepreneurs Concludes in Silly सिल्ली में 70 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTraining Program for Women Entrepreneurs Concludes in Silly

सिल्ली में 70 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

सिल्ली में रूडसेट संस्थान द्वारा 31 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण और 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया और उन्हें प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 24 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में 70 महिलाओं को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

सिल्ली, प्रतिनिधि। रूडसेट संस्थान सिल्ली में शनिवार को 31 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण (गारमेंट) और 12 दिवसीय लघु उद्यमी फास्ट फूड स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसएलपीएस रांची के डीपीएम निशि कान्त नीरज उपस्थित थे। उनके साथ शिव कुमार रमन, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, डीएम सचिन कुमार एवं विभिन्न प्रखंडों के जेएसएलपीएस के बीपीएम, बिपिवो, एफटीसी, सीसी और जीआरपी भी मौजूद रहे। राज्य के विभिन्न प्रखंडों– सोनाहतु, राहे, नामकुम, लापुंग और ओरमांझी से आईं कुल 70 महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर सफलतापूर्वक दक्षता प्राप्त की। समापन समारोह में निशि कान्त नीरज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि फूलोझानो आशीर्वाद योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण मुहैया करा रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं टेलरिंग और फास्ट फूड जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें, क्योंकि आज के समय में इनकी काफी मांग है। रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण को आत्मसात कर वे अपने क्षेत्र में एक सफल उद्यमी के रूप में पहचान बना सकती हैं। मंच संचालन वरिष्ठ संकाय जगदीश कुमार महतो और अनिल कुमार ने किया। मौके पर डीएसटी मौसमी गोराई, दशरथ महतो, महेश रोहिदास, सुनील मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।