एक महीने के बाद बडा डहरभंगा के ग्रामीणों को मिली अंधेरे से मुक्ति
टाटीझरिया प्रखंड में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर 200 और 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए गए। उद्घाटन के दौरान प्रमुख और भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पूजा-अर्चना की। पिछले महीने 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर...

टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ा डहरभंगा और कोल्हू में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर 200 और 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। रविवार को इसका उद्घाटन प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर किया। बडा डहरभंगा में पिछले एक महीने से 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से सैकड़ों परिवारों के हजारों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस संबंध में सांसद मनीष जायसवाल को इस समस्या से अवगत कराया गया और गांव में बिजली के लोड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड करने की मांग की गई।
जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने विभागीय पदाधिकारी से बात कर 200 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया। कोल्हू के ग्रामीण भी एक सप्ताह से अंधेरे में थे। ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराए जाने पर बड़ा डहरभंगा और कोल्हू के ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार जताया है। बड़ा डहरभंगा में मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र यादव, पंसस प्रतिनिधि परमेश्वर प्रसाद यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता एमके पाठक, राजू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।