विभावि को नियमित कुलपति मिलने से होगा शैक्षणिक विकास
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय को लगभग दो वर्षों के इंतजार के बाद नियमित कुलपति मिला है। प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में विदेश में हैं। सांसद मनीष...

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को लगभग दो वर्षों के इंतजार के बाद नियमित कुलपति मिला है। नई दिल्ली के मैदान गढ़ी में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मे प्रोफेसर ऑफ एजूकेशन और स्कूल ऑफ एजूकेशन में डाईरेक्टर प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा को विभावि का नियमित कुलपति नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी विदेश में हैं। संभवतः अगले सप्ताह योगदान दे सकते हैं। नियमित कुलपति की नियुक्ति होने से अब विवि को रूटिंन कार्य के लिए राजभवन से अनुमति लेने की एक अजीबोगरीब व्यवस्था के प्रचलन से रुबरु होना नहीं पड़ेगा। ज्ञात हो कि पिछले कुछ अर्से से विभावि प्रभारी कुलपति की बदौलत संचालित थी।
अब तक चार प्रभारी कुलपति हुए । जिसमें एकेडमिक्स लाइन के तीन प्रभारी कुलपति हुए। प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा और प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार व प्रो दिनेश कुमार सिंह व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा जिन्होंने अब तक अपने अपने कार्य शैली से विभावि में नई ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया। प्रो पोद्दार व प्रो सिंह को बहुत थोड़ा समय मिला। जिन्होंने कुछ टेबल ट्रांसफर किया और सपने बुनना शुरू किया ही था कि नियमित कुलपति की नियुक्ति हो गई। बताया जाता है कि विभावि को नियमित कुलपति दिलाने में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान है। जिन्होंने ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर पहल किया और कई दफा राज्य के राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति से मुलाकात की और विभावि में यथाशीघ्र के नियमित कुलपति की नियुक्ति करने की मांग की। वर्तमान राज्यपाल संतोष गंगवार ने सांसद के आग्रह पर विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया को गति दी । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस अवसर पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को एवं झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। नियमित कुलपति के विभावि में योगदान के संदर्भ में कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा अभी विदेश में है शीघ्र योगदान देंगे, लेकिन सुनिश्चित तिथि के संबंध में कुछ नहीं कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।