Indian Army Recruitment rally will be held in Ranchi Khelgaon, preparation start Army Recruitment Rally : रांची के खेलगांव में होगी सेना भर्ती रैली, तैयारी शुरू, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Indian Army Recruitment rally will be held in Ranchi Khelgaon, preparation start

Army Recruitment Rally : रांची के खेलगांव में होगी सेना भर्ती रैली, तैयारी शुरू

सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। झारखंड के रांची में सेना भर्ती रैली का आयोजन जल्द होगा। इसके लिए खेलगांव में शारीरीकि जांच, मेडिकल और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रांची। हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
Army Recruitment Rally : रांची के खेलगांव में होगी सेना भर्ती रैली, तैयारी शुरू

सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। झारखंड की राजधानी रांची में जल्द ही सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खेलगांव में शारीरीकि जांच, मेडिकल और दस्तावेजों की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सेना भर्ती रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जलपान, चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा, पार्किंग, टेंट और अन्य आवश्यक प्रबंध के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सोमवार को उपायुक्त द्वारा सेना और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

मैदान में सुबह 3 बजे शुरू हो जाएगी उम्मीदवारों की एंट्री

बताया गया है कि रैली स्थल पर उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री सुबह 3 से 4 बजे शुरू हो जाएगी। रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के उपयोग और रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट होगा। इसलिए, सभी अभ्यर्थी इन दवाइयों के उपयोग से बचें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति युवाओं तथा केमिस्टों को आगाह करने के निर्देश भी दिए।