Adarsh Nagar Society Elections to Resume Amid Controversies आदर्शनगर सोसाइटी के चुनाव का रास्ता साफ, तिथि की घोषणा जल्द, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAdarsh Nagar Society Elections to Resume Amid Controversies

आदर्शनगर सोसाइटी के चुनाव का रास्ता साफ, तिथि की घोषणा जल्द

आदर्श नगर सोनारी की आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी समिति का चुनाव जल्द होगा। जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उपायुक्त चुनाव कराएंगे। सोसाइटी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 9 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
आदर्शनगर सोसाइटी के चुनाव का रास्ता साफ, तिथि की घोषणा जल्द

विवादों में घिरी आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी समिति आदर्श नगर सोनारी का चुनाव जल्द होगा। जिला प्रशासन ने रुकी हुई चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्त ही यह चुनाव कराएंगे। उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के फ्लैट होल्डरों का आरोप है कि सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएन यादव मनमर्जी चलाते हैं। 2018 में उन्होंने सोसाइटी का चुनाव अपने हिसाब से कराया था। चुनाव की प्रक्रिया से नाराज कुछ लोगों ने इस मामले को अदालत में चुनौती दी थी। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने उपायुक्त को सोसाइटी का निष्पक्ष चुनाव कराने का आदेश दिया। इससे पहले 28 जनवरी को ही सोसाइटी का चुनाव होने वाला था। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी। हालांकि चुनाव से एक दिन पूर्व वाईएन यादव ने उपायुक्त से एक बिंदु पर लिखित आपत्ति जताई। इसके कारण उपायुक्त ने चुनाव से पहले राज्य के महाधिवक्ता से राय मांगी। उसमें वक्त लगा। हालांकि अब महाधिवक्ता ने राय दे दी और कहा कि चुनाव कराया जा सकता है। इसके आलोक में अब मतदाता सूची की मांग यादव से की जाएगी। फिर चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उपायुक्त चुनाव के लिए एक टीम का भी गठन करेंगे या फिर उस समय बनी कमेटी को ही दायित्व सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।