Butterfly Festival in Dalma Wildlife Sanctuary from April 18-20 दलमा के जंगल में तितली महोत्सव अब 18 से 20 तक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsButterfly Festival in Dalma Wildlife Sanctuary from April 18-20

दलमा के जंगल में तितली महोत्सव अब 18 से 20 तक

जमशेदपुर में दलमा वन्य जीव अभ्यारण्य में तितली महोत्सव का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक होगा। पहले यह महोत्सव 4 से 6 अप्रैल को होना था। छात्र विशेषज्ञों के साथ मिलकर तितलियों की खोज करेंगे और उनके जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
दलमा के जंगल में तितली महोत्सव अब 18 से 20 तक

जमशेदपुर। दलमा वन्य जीव अभ्यारण्य में अब तितली महोत्सव का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक होगा। पहले यह महोत्सव 4 से 6 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से तिथियों में बदलाव किया गया है।महोत्सव में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी विशेषज्ञों के साथ मिलकर दलमा के जंगल में रंग-बिरंगी और नई तितलियों की खोज करेंगे। यह छात्रों के लिए शानदार अवसर होगा, जहां वे तितलियों के जीवन चक्र, उनके आवास और भोजन की आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जंगल में तितलियों की एक समृद्ध विविधता पाई जाती है। अनुमान है कि यहां 400 से अधिक प्रकार की दुर्लभ तितलियां मौजूद हैं। क्षेत्र की जैव विविधता को देखते हुए ही 2019 में मकुलाकोचा में तितली और मोथ संरक्षण पर महत्वपूर्ण एशियाई सेमिनार आयोजित किया गया था। इसमें भारत, ब्रिटेन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जैसे देशों के 50 से अधिक तितली और मोथ विशेषज्ञ शामिल हुए थे। विशेषज्ञों ने दलमा में तितलियों की दुर्लभ प्रजातियों की खोज की संभावना जताई थी और शोधकर्ताओं ने यहां 400 विभिन्न प्रकार की तितलियों और मोथ की खोज भी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।