Chamber of Commerce Meeting Addresses Rising Crime and Security Concerns in Kolhan कोल्हान में आपराधिक गतिविधियों पर चैंबर ने डीआईजी संग की चर्चा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsChamber of Commerce Meeting Addresses Rising Crime and Security Concerns in Kolhan

कोल्हान में आपराधिक गतिविधियों पर चैंबर ने डीआईजी संग की चर्चा

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कोल्हान में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और सुरक्षा चिंताओं पर एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और सुरक्षा उपायों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
कोल्हान में आपराधिक गतिविधियों पर चैंबर ने डीआईजी संग की चर्चा

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कोल्हान में आपराधिक गतिविधियों, चोरी और छिनतई की बढ़ती घटनाओं को लेकर ऑनलाइन मीटिंग की। इसमें झारखंड राज्य के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अखिलेश झा, कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चोथे और पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और चाईबासा के पुलिस अधीक्षकों के अलावा व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मुद्दों पर गंभीर चिंताएं जताईं। सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने कोल्हान की समस्याओं को सुनने के लिए समय निकाला। आईजी एवं डीआईजी ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि पुलिस बेहतर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है। जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापारियो को भी अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए तथा अग्निशमन एवं अन्य साधनों का उपयोग करना चाहिए।

मीटिंग में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने परसूडीह कृषि बाजार की सुरक्षा पर ध्यान आकर्षित किया, वहीं स्वर्ण व्यवसायी संघ के विपिन भाई अडेसरा ने स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। मनमोहन खंडेलवाल ने आदित्यपुर में बढ़ती चोरियों और पार्किंग की समस्या पर सवाल उठाया, जबकि रमेश अग्रवाल ने इएमसी में अपराध की बढ़ती घटनाओं और औद्योगिक क्षेत्र में टीओपी (थाना आउट पोस्ट) की आवश्यकता की बात की। सरायकेला चैम्बर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने चाईबासा में चरस-गांजा की खरीद-बिक्री, साइबर क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चिंता जताई।

बैठक में उठाए गए मुद्दे:

- जमशेदपुर में व्यापारियों के लिए आर्म्स लाइसेंस निर्गत नहीं हो रहे हैं, जो सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।

- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर आपत्ति जताई। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को परेशान करने के मामले में।

- मुख्य बाजारों में फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे ग्राहकों को कठिनाई हो रही है।

- पारडीह चौक से डिमना काली मंदिर तक ट्रकों के खड़े होने और गैरेजों की वजह से जाम की स्थिति बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।