श्याम अखंड ज्योति पाठ में होगा रास लीला, जन्मोत्सव और शीश का दान
जमशेदपुर के भालुबासा में 11 मई को भव्य श्याम महोत्सव आयोजित होगा। इसमें विधायक पूर्णिमा साहू और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता मुख्य अतिथि रहेंगी। पाठ के दौरान बाबा श्याम का जन्मोत्सव...
जमशेदपुर। भालुबासा स्थित हरिजन स्कुल मैदान में हो आगामी 11 मई रविवार को आयोजित होने वाले भव्य श्याम महोत्सव में श्याम अखंड ज्योति पाठ हेतु पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर कूपन वितरण का कार्य शुभारंभ कर दिया गया हैं। इस श्याम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू तथा पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता शामिल होगी। पाठ के दौरान रास लीला के माध्यम से बाबा श्याम के बारे में विस्तार से प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें बाबा श्याम का जन्मोत्सव और शीश का दान भी होगा। पाठ का वाचन करने के लिए घुसडी धाम, कोलकाता से दलजीत सिंह-गुरप्रीत सिंह ग्रुप आ रहे हैं।
इसका आयोजन शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा द्धारा किया जा रहा हैं। श्याम अखंड ज्योति पाठ सुबह 08 बजे से शुरू होगा, जिसमें 501 महिलाएं शामिल होगी। गर्मी के कारण पाठ में बैठने वालों के लिए शीतल पेय, लस्सी, खरबूजा, फल अल्पाहार आदि के इंतजाम रहेंगें, ताकि किसी श्याम भक्त को असुविधा नहीं हो। सामूहिक पाठ की तैयारी में प्रभारी बसंत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, ऊषा गुप्ता आदि लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।