पार्वती श्मशाान घाट का विकास करने वालों की स्मृति में बना शक्ति स्तंभ उद्यान
पार्वती श्मशान घाट पर पार्क एवं शक्ति स्तंभ उद्यान का धार्मिक अनुष्ठान के बीच उद्घाटन हुआ। शक्ति स्तंभ उद्यान उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए है जिन्होंने श्मशान घाट के विकास में योगदान दिया।...

पार्वती श्मशान घाट पर मंगलवार को पार्क एवं शक्ति स्तंभ उद्यान का धार्मिक अनुष्ठान के बीच उद्घाटन मंगलवार को हुआ, जबकि अमृतधारा का अनावरण किया गया। शक्ति स्तंभ उद्यान ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बना है, जिन्होंने श्मशान घाट को बनाने एवं विकास में लंबे समय तक योगदान दिया। वहीं, अत्याधुनिक मॉडल की अमृतधारा श्मशान घाट आने वालों की प्यास बुझाएगी। श्मशान घाट के अध्यक्ष संजीव सहगल, नलिन गोयल ने परियोजना की जानकारी दी। इंदर अग्रवाल और श्री राममूर्ति ने पार्वती घाट में जमशेदपुर के नागरिकों को मिल रही उत्कृष्ट सेवा के लिए सदस्यों की सराहना की। डी उपाध्याय ने धन्यवाद भाषण में श्मशान घाट की सुविधाओं को बेहतर बताया। श्मशान घाट के विस्तार में सदस्यों दीपक पंचमिया, अमित पारीख, सज्जन देबुका, डीके भट्ट एवं हर्षद शाह का उल्लेखनीय सहयोग है। कार्यक्रम में बिपिन अदेशरा, मुकेश अदेशरा, हितेश अदेशरा, स्व. बिनोद देबुका का परिवार, रुखीबेन के पटेल, जित्तू पटेल समेत अन्य उपस्थित थे। डीके भट्ट ने कहा कि, अमृत धारा का स्वच्छ जल सामुदायिक कल्याण के महत्व को रेखांकित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।