Inspection of Khasmahal Hospital Reveals Negligence in Patient Care सदर अस्पताल में फिर चर्म रोग विशेषज्ञ मिलीं गायब, भड़के पंचायत प्रतिनिधि, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInspection of Khasmahal Hospital Reveals Negligence in Patient Care

सदर अस्पताल में फिर चर्म रोग विशेषज्ञ मिलीं गायब, भड़के पंचायत प्रतिनिधि

जमशेदपुर के खासमहल सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पर अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही के आरोप लगे। अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और पंजीकरण में अनियमितताएं पाई गईं। पंचायत प्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में फिर चर्म रोग विशेषज्ञ मिलीं गायब, भड़के पंचायत प्रतिनिधि

जमशेदपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे के नेतृत्व में शुक्रवार को आधा दर्जन प्रतिनिधियों ने खासमहल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। निरीक्षण में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता गुप्ता कक्ष में नहीं मिलीं। जबकि, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग की पर्ची बनाने में अनियमितता बरती जा रही थी। वहीं, इमरजेंसी में मरीज को बेड नहीं दिया गया था। अस्पताल की स्थिति देखकर कर पंचायत प्रतिनिधि भड़क उठे और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. भुवनेश्वर साह से शिकायत की। इसके बाद इमरजेंसी में मरीज को बेड उपलब्ध करा दिया गया। उपाधीक्षक ने चिकित्सा कक्ष में गायब डॉक्टर और रजिस्ट्रेशन में अनियमितता पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इधर, राकेश चौबे के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल एवं उपाधीक्षक डॉ. भुवनेश्वर साह को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा गया। राकेश ने कहा कि चिकित्सक नियमित रूप से कक्ष में नहीं बैठते हैं और किसी मरीज द्वारा शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। कुमोद यादव ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी जल्द सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करें, अन्यथा दूसरे निरीक्षण में डॉक्टर के गायब रहने की सूचना सीधे मुख्यमंत्री को दी जाएगी। वहीं, अस्पताल के बाहर आंदोलन होगा। निरीक्षण में संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, आलम ताज, नीरज सिंह, पूजा कुमारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।