ISL 2024-25 Semifinals Jamshedpur FC Faces Mohun Bagan Super Giant in Crucial Match कोलकाता में मोहन बागान से आज भिड़ेगी जमशेदपुर एफसी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsISL 2024-25 Semifinals Jamshedpur FC Faces Mohun Bagan Super Giant in Crucial Match

कोलकाता में मोहन बागान से आज भिड़ेगी जमशेदपुर एफसी

फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता आईएसएल 2024-25 के सेमीफाइनल के दूसरे चरण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 7 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता में मोहन बागान से आज भिड़ेगी जमशेदपुर एफसी

आईएसएल 2024-25 के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जमशेदपुर एफसी सोमवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएजी) के खिलाफ अंतिम जोर लगाएगी। पहले चरण में 2-1 से मिली बढ़त लेकर रेड माइनर्स कोलकाता पहुंचे हैं, लेकिन उनके सामने लीग शील्ड विजेता एमबीएजी की मजबूत चुनौती है। पूरे सीजन में जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ियों ने दिखाया कि वे दबाव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, टीम को इस बार अपने तीन अहम खिलाड़ियों एजे, मोबाशीर और आशुतोष के निलंबन का सामना करना पड़ेगा। कोच खालिद जमील आईएसएल प्लेऑफ में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच हैं, जो टीम को अनुशासन और मानसिक मजबूती के साथ मैदान में उतारने पर ध्यान दे रहे हैं। प्रणय हलदर इस बार रक्षापंक्ति की कमान संभालेंगे, वहीं आक्रमण की कमान सिवेरियो और जेवी हर्नांडेज़ के हाथों में होगी, जिन्होंने पहले चरण में गोल किए थे। ऋत्विक दास भी ब्रेक पर अपनी रफ्तार और निर्णायक पास से टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कोलकाता में मोहन बागान का दबदबा

मोहन बागान का साल्ट लेक स्टेडियम में जेएफसी के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन हाल के प्लेऑफ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। उनके पिछले छह पोस्ट-सीजन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्शाता है कि वह दबाव में फिसल सकते हैं। जेसन कमिंग्स, जो पहले चरण में सेट पीस से गोल कर चुके हैं, इस बार भी बड़ा खतरा होंगे। एमबीएजी की मिडफील्ड की गहराई और गेंद पर पकड़ उन्हें मुकाबले में बनाए रखेगी, लेकिन जमशेदपुर को कॉम्पैक्ट डिफेंस और तेज काउंटर अटैक से मुकाबला करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।