आईएसएल : सेमीफाइनल में हार के साथ जमशेदपुर एफसी बाहर
आईएसएल के सेमीफाइनल में जमशेदपुर एफसी का सफर खत्म हो गया। मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ 2-0 से हार के साथ, जेएफसी कुल स्कोर 3-2 से बाहर हो गया। पहले चरण में 2-1 की जीत के बाद, दूसरे चरण में मोहन...
आईएसएल के सेमीफाइनल में हार के साथ जमशेदपुर एफसी का सफर खत्म हो गया। शनिवार को मोहन बागान सुपर जायंट के हाथों टीम को 2 गोल से हार मिली। इस हार के साथ जेएफसी सेमीफाइनल के दूसरे चरण में कुल स्कोर 3-2 से बाहर हो गया। पहले चरण में द फर्नेस पर 2-1 की यादगार जीत के बाद, जमशेदपुर एफसी कोलकाता पहुंची थी। एक ड्रॉ भी उसे फाइनल में पहुंचा सकता था। मैच की शुरुआत में मोहन बागान ने गेंद पर नियंत्रण रखा, लेकिन जमशेदपुर की रक्षापंक्ति संगठित रही। गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने पहले हाफ में कई शानदार बचाव किए और स्कोर को 0-0 पर बनाए रखा।
दूसरे हाफ की शुरुआत में जावी हर्नांडेज़ ने 46वें मिनट में दूरी से शानदार प्रयास किया, जो थोड़े अंतर से चूक गया। 51वें मिनट में एक विवादास्पद हैंडबॉल के बाद कमिंग्स ने पेनल्टी पर गोल कर स्कोर को एग्रीगेट 2-2 पर ला दिया। खालिद जमील ने तुरंत बदलाव करते हुए सिवेरियो, रित्विक और श्रीकुट्टन को मैदान पर भेजा। इंजरी टाइम में अपूइया ने मोहन बागान का दूसरा गोल दागकर फाइनल में उनकी जगह पक्की कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।