Jamshedpur Sporting Association Announces JSA Qualifying Round 2025 Schedule जेएसए क्वालीफाइंग राउंड का आगाज 25 अप्रैल से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Sporting Association Announces JSA Qualifying Round 2025 Schedule

जेएसए क्वालीफाइंग राउंड का आगाज 25 अप्रैल से

जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन ने जेएसए क्वालीफाइंग राउंड 2025 का शेड्यूल जारी किया है। यह टूर्नामेंट 25 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें 26 टीमें भाग लेंगी। मुकाबले टिनप्लेट स्टेडियम और आर्मरी ग्राउंड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
जेएसए क्वालीफाइंग राउंड का आगाज 25 अप्रैल से

जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) ने जेएसए क्वालीफाइंग राउंड 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसका आगाज 25 अप्रैल को होगा। टूर्नामेंट में कुल 26 टीमें भाग लेंगी, जो जेएसए लीग की ए डिवीजन में प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करेंगी। क्वालीफाइंग राउंड को दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक में 13 टीमें हैं। मुकाबले दो प्रमुख मैदानों, टिनप्लेट स्टेडियम और आर्मरी ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। फुटबॉल प्रेमियों को जबरदस्त खेल प्रदर्शन का अनुभव कराएंगे।

ग्रुप ए की टीम छोटानागपुर एमबी. क्लब (ओल्ड), बर्सा मेमोरियल सोसाइटी, बारी फुटबॉल क्लब, बर्मामाइंस स्पोर्टिंग एसोसिएशन, जयपाल स्पोर्टिंग क्लब, सहुलेल डीएए फुटबॉल क्लब, मरांग बुरू मार्शल गावट फुटबॉल क्लब, मॉर्निंग स्टार मातलाडीह, बाबा तिलका मेमोरियल क्लब, केबीएस फुटबॉल क्लब, युवक जागृति एसोसिएशन, यंग हीरा नागपुर एथलेटिक क्लब और यूथ डेवलपमेंट गोरगोरह क्लब के नाम शामिल हैं। ग्रुप बी की टीम में सुपर ब्वॉयज क्लब, मरांग बुरू फुटबॉल क्लब, आदिवासी ब्वॉयज क्लब, देवनगर फुटबॉल क्लब, गंगा नारायण सिंह फुटबॉल क्लब, सेंद्रा 11 सोनारी, टुडू स्टार पटमदा, झारखंड सॉकर फाउंडेशन, एसएसएमएम मिर्जाडीह, अरुणा समिति क्लब जूनियर, जूनियर हंटर फुटबॉल क्लब, सरना मार्शल क्लब व बारह दिसोम फुटबॉल टीम (ओल्ड) क्लब के नाम शामिल हैं।

टूर्नामेंट को लेकर फिक्स्चर और नियमावली दस्तावेज के रूप में जारी कर दी गई है। फुटबॉल प्रेमी इस रोमांचक प्रतियोगिता के लिए उत्साहित हैं और सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन-सी तीन टीमें ए डिवीजन की प्रतिष्ठित जगह हासिल करने में सफल होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।