शहर की पार्किंग बंदोबस्ती ऑनलाइन होगी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने पार्किंग व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। उपनगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की समीक्षा की और ई-नीलामी प्रक्रिया को लागू करने का...

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने शहर की पार्किंग व्यवस्था को पारदर्शी, डिजिटल और सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया है। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में विशेष पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी और अंकेक्षक की उपस्थिति में चिह्नित पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती को लेकर समीक्षा बैठक की। निष्कर्ष निकाला गया कि पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा। इसके तहत भारत सरकार की ई-नीलामी कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड, झारखंड ब्रांच के साथ बैठक की गई। इसमें तय हुआ कि अब पार्किंग बंदोबस्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी। इच्छुक आवेदक कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिससे प्रक्रिया सरल और तेज होगी। डिजिटलीकरण से अनियमितता और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। ई-नीलामी से उचित प्रतिस्पर्धा होगी, जिससे नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। ऑनलाइन भुगतान और डिजिटल पार्किंग टिकट की सुविधा से नागरिकों को परेशानी से निजात मिलेगी।
एमएसटीसी लिमिटेड की मदद से ई-आक्शन पोर्टल तैयार किया जाएगा। इच्छुक बोलीदाता ऑनलाइन पंजीकरण कर बोली लगा सकेंगे। पार्किंग स्थलों पर डिजिटल पेमेंट और क्यूआर कोड स्कैनिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। पूरे शहर में स्मार्ट पार्किंग समाधान लागू करने की योजना बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।