Jugsalai Shafiganj Neighborhood to Soon Resolve Water Crisis with New Pipeline Tender जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले से जल्द दूर होगी पानी की समस्या, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJugsalai Shafiganj Neighborhood to Soon Resolve Water Crisis with New Pipeline Tender

जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले से जल्द दूर होगी पानी की समस्या

जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले में पानी की समस्या का समाधान जल्द होगा। नगर परिषद की पहल पर, पेयजल विभाग ने नई पाइपलाइन बिछाने का टेंडर जारी किया है। आरपी पटेल स्कूल से शफीगंज तक पाइपलाइन का काम दो सप्ताह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 27 March 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले से जल्द दूर होगी पानी की समस्या

जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले से पानी की समस्या जल्द दूर होगी। नगर परिषद की पहल पर पेयजल विभाग ने नई पाइपलाइन बिछाने का टेंडर निकाला है। इससे आरपी पटेल स्कूल से शफीगंज मोहल्ला तक पाइपलाइन का काम दो सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद लोगों को है। अभी लोगों को पाइप से पानी मुहैया कराने के लिए बिजली सप्लाई का समय बदला गया है, ताकि कोई मोटर से पानी नहीं खींच सके। मालूम हो कि जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल स्थित पानी टंकी से शफीगंज मोहल्ले तक पाइपलाइन में खराबी के कारण मार्च 2024 से पानी की समस्या है। इससे चार सौ से ज्यादा परिवार परेशान हैं। मोहल्ला के निवासियों ने पानी सप्लाई में सुधार की मांग पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया था। वहीं, कांग्रेस नेता ज्योति मिश्रा और सिख नेता सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त एवं नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इससे पाइपलाइन बदलने का मुद्दा जिला योजना समिति से उठने पर मंजूरी मिली है, ताकि गर्मी से पूर्व जुगसलाई शफीगंज मोहल्ले में पाइप द्वारा पानी पहुंच सके। नगर परिषद ने पेयजल स्वचछता विभाग को जल्द नई पाइपलाइन बिछाने का पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।