कोल्हान में यूजी का नया सत्र भी छह महीने विलंबित
कोल्हान विश्वविद्यालय ने 2024-28 सत्र के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने में 6 महीने की देरी की है। परीक्षा विभाग अभी तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित नहीं कर सका है।...

कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर सत्र को नियमित करने की कई कोशिशों के बाद भी अबतक इस दिशा में सफलता नहीं मिल सकी है। इस कारण अब 4 वर्षीय स्नातक के नए सेशन (सत्र 2024-28) के विद्यार्थियों का सत्र भी निर्धारित कैलेंडर से 6 महीने लेट हो गया है। विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग इस नए सेशन के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ही अबतक नहीं ले पाया है। अब प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक सत्र 2024-28 के विद्यार्थियों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी में ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन दो महीने विलंब होने के बावजूद अबतक परीक्षा को लेकर कोई सुगबुगाहट विश्वविद्यालय में नहीं है। हालांकि नवंबर 2024 में फॉर्म भरने की जो प्रक्रिया पूरी कर ली जानी चाहिए थी, उसे अब जाकर शुरू किया जा रहा है। इससे यह सत्र भी शुरू होने के साथ ही 6 महीने विलंबित हो चुका है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके चौधरी बताते हैं कि परीक्षा विभाग की ओर से जल्द ही प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू की जा रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परीक्षा जून के महीने से पहले विश्वविद्यालय आयोजित नहीं कर पाएगा। कोल्हन विश्वविद्यालय में नई स्थायी कुलपति के रूप में प्रो. अंजिला गुप्ता के योगदान देने के बाद विश्वविद्यालय की प्राथमिकता सत्र को नियमित करने पर केंद्रित है, लेकिन बावजूद इसके इसमें विश्वविद्यालय को सफलता नहीं मिल पाई है।
राजभवन ने सत्र नियमित कर छवि सुधारने का निर्देश दिया
कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह प्रदेश के राज्यपाल की ओर से विश्वविद्यालय को विलंबित सत्रों को नियमित करने के निर्देश दिए गए हैं। राजभवन की ओर से विश्वविद्यालय को कहा गया कि सत्र नियमित कर ही विश्वविद्यालय की छवि को सुधारा जा सकता है। कुलाधिपति की ओर से कहा गया कि कुलपति विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नाकोत्तर के सभी सत्रों को नियमित करने की दिशा में कदम उठाएं, ताकि विश्वविद्यालय की छवि सत्र विलंबित होने के कारण खराब नहीं होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।