Mahavir Jayanti Celebrated at JKS College Emphasizing Truth and Non-violence जेकेएस कॉलेज मानगो में मनाई गई महावीर जयंती, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMahavir Jayanti Celebrated at JKS College Emphasizing Truth and Non-violence

जेकेएस कॉलेज मानगो में मनाई गई महावीर जयंती

जमशेदपुर में जेकेएस कॉलेज मानगो में महावीर जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। एनएसएस के समन्वयक डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
जेकेएस कॉलेज मानगो में मनाई गई महावीर जयंती

जमशेदपुर। जेकेएस कॉलेज मानगो में गुरुवार को महावीर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने भगवान महावीर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने 42 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्त कर लिया था। उन्होंने अपने अनुयायियों के लिए त्याग, संयम के साथ प्रेम, करुणा और सदाचार पर जोर दिया था। इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयकर्ता डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान महावीर ने लोगों को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का ज्ञान दिया। जेकेएस कॉलेज जैन कल्याण समिति के तरफ से संचालित है इसलिए इस दिन के महत्व को लोगों को समझने के लिए समिति के सदस्यों की ओर से प्रयास किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मनीष सिंह, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, प्रो. लक्ष्मी मुर्मू, प्रो. बसंती कुमारी प्रो. रुपेश रजक एवं शिक्षेतर कर्मचारी प्रतिभा कुमारी, मुकेश शर्मा, शंकर रजक आदि उपस्थित थे। प्रो. जी रमा के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।