MGH Hospital Dimna Changes OPD Timing for Better Patient Convenience एमजीएम अस्पताल डिमना में अब सुबह 8 बजे से ओपीडी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGH Hospital Dimna Changes OPD Timing for Better Patient Convenience

एमजीएम अस्पताल डिमना में अब सुबह 8 बजे से ओपीडी

एमजीएम अस्पताल डिमना में सोमवार से ओपीडी का समय बदल गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक चलेगी। यह बदलाव कोल्हान के ग्रामीण मरीजों को सुविधा प्रदान करेगा। नए अस्पताल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 8 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
एमजीएम अस्पताल डिमना में अब सुबह 8 बजे से ओपीडी

एमजीएम अस्पताल डिमना में सोमवार से ओपीडी का समय बदल गया। अब यहां पहली पाली में ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे इलाज किया जाएगा, वहीं दूसरी पाली में शाम में 3 बजे से 5 बजे ओपीडी चलेगी। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर अधीक्षक ने इस आशय का निर्देश जारी किया है। पहले नए अस्पताल में ओपीडी एक पाली में सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलती थी। ओपीडी का समय बदलने से कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को सहूलियत होगी। अभी साकची के एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और अपराह्न 3 से 5 बजे तक चलती है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 अक्तूबर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया था। इसके बाद मरीजों की सुविधा में 16 डॉक्टरों के सहारे आठ विभागों (प्रसूति, शिशु, मेडिसिन, हड्डी, चर्म, ईएनटी, सर्जरी व आई) की ओपीडी शुरू हुई थी। अब साकची अस्पताल से कई विभागों को डिमना शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार से कैंसर, हार्ट के साथ न्यूरोलॉजी भी खुल गये हैं। मरीजों की सुविधा में सीटी स्कैन, एमआरआई व अन्य जांच मशीन लगाने की कवायद चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।