एमजीएम डिमना में हृदय, न्यूरो व कैंसर के 19 मरीजों का हुआ इलाज
एमजीएम अस्पताल डिमना में शुक्रवार से हृदय, न्यूरो और कैंसर के गंभीर मरीजों के इलाज की शुरुआत हुई। पहले दिन 19 मरीजों ने ओपीडी में जांच करवाई। डॉक्टरों ने मरीजों को नि:शुल्क सलाह और जांच की सुविधा दी।...

एमजीएम अस्पताल डिमना के नए भवन में शुक्रवार से हृदय, न्यूरो और कैंसर के गंभीर मरीजों के इलाज की शुरुआत हो गई। पहले दिन कुल 19 मरीजों ने ओपीडी में अपनी जांच करवाई। इनमें एमजीएम सहित अन्य स्थानों से आए मरीज भी शामिल थे। ओपीडी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा, अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी, डॉ. नकुल चौधरी और डॉ. जहांजेब की उपस्थिति में हुआ। ओपीडी के संचालन के बाद जिला प्रशासन की ओर से आईटीडीए के पीडी दीपांकर चौधरी ने भी वहां का निरीक्षण किया।
ओपीडी में कैंसर (ऑंकोलॉजी) के मरीजों को डॉ. गुंजेश कुमार सिंह, न्यूरो सर्जरी के मरीजों डॉ. फतेह बहादुर सिंह, डॉ. रोहित आनंद और हृदय रोग के मरीजों को डॉ. मनीष कुमार ने देखा। कैंसर की मात्र एक संभवित मरीज पहुंची। वहीं, न्यूरो सर्जरी में चार, न्यूरोलॉजी में तीन और सबसे अधिक हृदय रोग में 11 मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को जांच की सलाह दी गई जिनमें से अधिकांश जाचें अस्पताल के बाहर कराई जानीं हैं। मरीजों में खुशी देखी गई कि उन्हें अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
अब नहीं करना होगा मरीजों को रेफर
अब तक एमजीएम या सदर अस्पताल में गंभीर हृदय, न्यूरो और कैंसर के मरीजों को रिम्स या निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता था। अब मरीजों को लंबी दूरी तय करने या महंगे इलाज का खर्च उठाने की जरूरत नहीं होगी। नि:शुल्क डॉक्टर की सलाह और जांच के बाद वे ठीक हो सकेंगे। पहले इलाज के अभाव में बीमारी बढ़ जाती थी और मौतें भी होती थीं।
कंप्यूटर में नहीं बना था रोस्टर
सुबह जब मरीज डिमना के नए विभागों में रजिस्ट्रेशन कराने आए तो बताया गया कि अबतक कंप्यूटर में रोस्टर तैयार नहीं हुआ है। उन्हें विशेषज्ञ विभागों में नहीं भेजा जा सकता है। पहले उन्हें मेडिसिन विभाग में भेजा गया। जहां से मैनुअल रूप से लिखकर इन विशेषज्ञ विभागों में भेजा गया। हालांकि, दोपहर में इसे ठीक कर लिया गया। अगले दिन से यह समस्या दूर हो जाएगी।
समय पर मिलेगा इलाज, बचेंगी जानें
कोल्हान क्षेत्र में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समय पर सही इलाज मिलने से मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। पहले इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण कई मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती थी और जान भी चली जाती थी। अब एमजीएम अस्पताल में इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी।
किस-दिन कौन डॉक्टर करेंगे इलाज
डॉ. फतेह बहादुर सिंह, न्यूरो सजरी- मंगलवार, शुक्रवार
डॉ. रोहित आनंद, न्यूरो फिजिशियन- मंगलवार, गुरुवार
डॉ. मनीष कुमार, हृदय रोग- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
डॉ. गुंजेश कुमार सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ- गुरुवार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।