MGM Hospital to Provide Advanced Treatment for Heart and Neuro Patients in Kolhan हृदय और न्यूरो के मरीजों के इलाज को एमएजीएम तैयार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital to Provide Advanced Treatment for Heart and Neuro Patients in Kolhan

हृदय और न्यूरो के मरीजों के इलाज को एमएजीएम तैयार

कोल्हान के गंभीर मरीजों के लिए एमजीएम अस्पताल में जल्द ही हृदय और न्यूरो के इलाज की सुविधा शुरू होगी। मरीज अब रिम्स या निजी अस्पतालों में जाने के बजाय यहीं इलाज करवा सकेंगे, जिससे उन्हें लाखों रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 29 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
हृदय और न्यूरो के मरीजों के इलाज को एमएजीएम तैयार

कोल्हान के गंभीर मरीजों के इलाज को एमजीएम अस्पताल में जल्द ही बड़ी सुविधा मिलेगी। यहां हृदय और न्यूरो के मरीज जल्द ही भर्ती किए जा सकेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। एमजीएम अस्पताल साकची में कोल्हान सहित आसपास के जिलों सहित राज्यों के मरीज भी इलाज कराते हैं। अबतक गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें दूसरी जगह भेजना पड़ता था। मरीज रिम्स में जाते थे या फिर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था। कुछ महीनों से प्रयास चल रहा था कि हृदय, न्यूरो और कैंसर के मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती की जाए। प्रधान सचिव ने पिछले दिनों इन डॉक्टरों की नियुक्ति का निर्देश दिया था। प्रधान सचिव के निर्देशानुसार डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है। इन डॉक्टरों का भुगतान आयुष्मान से होगा। भुगतान के लिए मरीजों को भर्ती करना भी जरूरी होगा, ताकि आयुष्मान से राशि एकित्रत हो सके। अस्पताल में इन विभागों के तैयार होने में देर हो रही है। इसलिए हृदय और न्यूरों के मरीजों को मेडिसिन विभाग में भर्ती किया जाएगा। इन मरीजों को फिलहाल मेडिसिन विभाग के मरीज के तौर पर भर्ती किया जाएगा। जबतक पूर्ण रूप से विभाग नहीं खुल जाता है, तबतक हृदय और न्यूरो के मरीजों को एमजीएम साकची के मेडिसिन विभाग में भर्ती किया जाएगा।

मरीजों को होगी सहूलियत, लाखों रुपये बचेंगे

गंभीर बीमारी के इन मरीजों को अबतक रिम्स या निजी अस्पतालों में जाकर इलाज कराना होता था , लेकिन अब इन मरीजों को यही भर्ती होकर इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें इलाज में आने वाली लाखों की खर्च से छुटकारा मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।