हृदय और न्यूरो के मरीजों के इलाज को एमएजीएम तैयार
कोल्हान के गंभीर मरीजों के लिए एमजीएम अस्पताल में जल्द ही हृदय और न्यूरो के इलाज की सुविधा शुरू होगी। मरीज अब रिम्स या निजी अस्पतालों में जाने के बजाय यहीं इलाज करवा सकेंगे, जिससे उन्हें लाखों रुपये...

कोल्हान के गंभीर मरीजों के इलाज को एमजीएम अस्पताल में जल्द ही बड़ी सुविधा मिलेगी। यहां हृदय और न्यूरो के मरीज जल्द ही भर्ती किए जा सकेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। एमजीएम अस्पताल साकची में कोल्हान सहित आसपास के जिलों सहित राज्यों के मरीज भी इलाज कराते हैं। अबतक गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें दूसरी जगह भेजना पड़ता था। मरीज रिम्स में जाते थे या फिर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था। कुछ महीनों से प्रयास चल रहा था कि हृदय, न्यूरो और कैंसर के मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती की जाए। प्रधान सचिव ने पिछले दिनों इन डॉक्टरों की नियुक्ति का निर्देश दिया था। प्रधान सचिव के निर्देशानुसार डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है। इन डॉक्टरों का भुगतान आयुष्मान से होगा। भुगतान के लिए मरीजों को भर्ती करना भी जरूरी होगा, ताकि आयुष्मान से राशि एकित्रत हो सके। अस्पताल में इन विभागों के तैयार होने में देर हो रही है। इसलिए हृदय और न्यूरों के मरीजों को मेडिसिन विभाग में भर्ती किया जाएगा। इन मरीजों को फिलहाल मेडिसिन विभाग के मरीज के तौर पर भर्ती किया जाएगा। जबतक पूर्ण रूप से विभाग नहीं खुल जाता है, तबतक हृदय और न्यूरो के मरीजों को एमजीएम साकची के मेडिसिन विभाग में भर्ती किया जाएगा।
मरीजों को होगी सहूलियत, लाखों रुपये बचेंगे
गंभीर बीमारी के इन मरीजों को अबतक रिम्स या निजी अस्पतालों में जाकर इलाज कराना होता था , लेकिन अब इन मरीजों को यही भर्ती होकर इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें इलाज में आने वाली लाखों की खर्च से छुटकारा मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।