एमजीएम डिमना में तीन दिन होगा हार्ट के मरीजों का इलाज
डिमना स्थित एमजीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट, कैंसर और न्यूरो विशेषज्ञों की ओपीडी शुरू हो गई है। डॉ. मनीष कुमार, डॉ. गुंजेश कुमार सिंह, डॉ. रोहित आनंद और डॉ. फतेह बहादुर सिंह मरीजों की सेवा...

डिमना स्थित एमजीएम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट, कैंसर और न्यूरो फिजिशियन व सर्जन की ओपीडी का दिन निर्धारित हो गया है। हार्ट विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी में सेवा देंगे, जबकि कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गुंजेश कुमार सिंह गुरुवार को ओपीडी में रहेंगे। इसके अलावा न्यूरो फिजिशियन डॉ. रोहित आनंद मंगलवार-गुरुवार एवं न्यूरो सर्जन डॉ. फतेह बहादुर सिंह मंगलवार व शुक्रवार को ओपीडी में मरीजों की जांच करेंगे। एमजीएम अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त होने से कोल्हान के गरीब मरीजों को सहूलियत होगी। गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय सुझाव के लिए उन्हें निजी क्लीनिक में जाने से छुटकारा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।