MLA Purnima Sahu Launches Development Projects Worth Over 34 Lakhs बिरसानगर में 34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMLA Purnima Sahu Launches Development Projects Worth Over 34 Lakhs

बिरसानगर में 34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को विधायक निधि से स्वीकृत 34 लाख से अधिक राशि की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह बिरसानगर में हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बिरसानगर में 34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को विधायक निधि से स्वीकृत 34 लाख से अधिक राशि की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह बिरसानगर में हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ, उनमें बिरसानगर जोन-6 में तमाड़िया सरकारी स्कूल से बागची दुकान होते हुए बुधराम खालकों के सामने तक नाले का निर्माण कार्य शामिल है, जिसकी लागत 11,17,695 रुपये है। जोन-5 के हरि मंदिर क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण के लिए 5,09,825 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

जोन-4 और जोन-1 में क्रमश: 3,45,15 रुपये और 4,08,815 रुपये से सड़क मरम्मत कार्य किए जाएंगे। वहीं, जोन-2ए में मुकेश के घर से शर्मा जी के घर तक नई सड़क का निर्माण 5,29,450 की लागत से होगा। जोन-1बी में जयदीप डे से अशोक खामरूई तथा मनीराम से ईचा गुद्ध के घर तक नाली निर्माण के लिए 5,06,225 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गली-मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें। शिलान्यास के दौरान क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी चिह्नित किया गया है, जिन पर शीघ्र ही कार्य आरंभ होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और महिलाएं उपस्थित थीं। अन्य प्रमुख उपस्थितजन में जितेंद्र मिश्रा, बोल्टु सरकार, चंदू दास, अनूप टोप्पो, सत्यनारायण पाल, मनीष पांडेय, उर्मिला दास, सुशीला साहू, चित्रलेखा, बलजीत सिंह, रुपू साहू, गणेश मुर्मू सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।