पीएम आवास योजना के लाभुकों को जल्द सौंपे जाएंगे मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में निर्माणाधीन मकानों का लाभ लाभुकों को जल्द सौंपने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बैठक में अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर स्थापना और एप्रोच रोड के कार्य को...

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के निर्माणाधीन मकानों को जल्द से जल्द लाभुकों को सौंपने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसे लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परियोजना के तकनीकी कोषांग और अभियंत्रण शाखा के साथ साथ बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बिजली विभाग, करनडीह को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर स्थापना का काम पूरा करें। अभियंत्रण शाखा को निर्देशित किया गया कि वह एप्रोच रोड के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करें। ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉलेशन और प्रत्येक आवास में मीटर कनेक्शन का कार्य पूरा होने के बाद, ब्लॉक 08 और 23 के कुल 644 आवासों को लाभुकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान में कुल 184 लाभुकों ने आवास की पूरी राशि जमा कर दी है, जबकि केनरा बैंक द्वारा 144 लाभुकों के गृह ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा 52 लाभुकों की केवल अंतिम किस्त की राशि बकाया है। प्रशासन ने भरोसा जताया है कि सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा कर लाभुकों को जल्द से जल्द उनके नए घर सौंपे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।