1469 रेल इंजन में से 743 में लगा एसी, आठ इंजन में बने शौचालय
रेलवे लोको पायलट की सुविधा के लिए पुराने इंजन में शौचालय और एसी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टाटानगर स्टेशन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 1469 इंजन में से 743 में एसी लगाया गया है...

लोको पायलट की सुविधा में रेलवे पुराने मॉडल के इंजन में शौचालय बनाने लगा हैं, ताकि ड्यूटी के दौरान लोको पायलट को दिक्कत न हो। वहीं, इंजन में एसी लगाया जा रहा है, जिससे लोको पायलट को परेशानी न हो। रविवार को टाटानगर स्टेशन के नए गार्ड एंड क्रू लॉबी में आयोजित प्रेस वार्ता में दक्षिण पूर्व जोन के पीआरओ सोपान दत्ता ने यह जानकारी दी। इस दौरान स्टेशन निदेशक सुनील कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक केपी जायसवाल, एसके गुप्ता और क्रू कंट्रोलर पीके बरीगंजन मौजूद थे। पीआरओ ने बताया कि दक्षिण पूर्व जोन के 1469 इंजन में से 743 में एसी की सुविधा शुरू शुरू हो गई है, जबकि 8 इंजन में अभी शौचालय बनाए गए हैं। इससे पूर्व टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक इंजन का मॉडल भी दिखाया गया। इसमें शौचालय टाटानगर स्थित न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में बना है। उन्होंने कहा कि रेलवे जोन के सभी इंजन में धीरे-धीरे एसी लगने के साथ शौचालय बनेगा। मुख्य लोको निरीक्षक ने बताया कि इंजन में जहां पहले फायर इंस्ट्रूमेंट रहता था, वहां शौचालय बना है। दरवाजा सेंसर बेस्ड होने के कारण शौचालय चलती ट्रेन में काम नहीं करेगा। जबकि बायोटॉयलेट होने के कारण पानी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना होगा।
कवच समेत सर्विलांस सिस्टम से लैस हो रहे इंजन
पीआरओ के अनुसार, इंजन में कवच का इस्तेमाल जल्द शुरू होगा। ट्रेनों में विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस लगाने काम शुरू है। इससे चालक के एक मिनट तक हरकत नहीं करने से डिवाइस लोको पायलट को अलर्ट करेगी। वहीं, क्रू वायस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम (सीवीएंडवीएस) लग रहा है, इससे दुर्घटनाओं की पूरी जानकारी मिलती है। इंजन में आरटीआईएस सिस्टम लगा है, ताकि इंजन की रियल टाइम इंफॉरमेशन सिस्टम के तहत लोकेशन मिलती रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंजन में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पीआरओ के अनुसार, ट्रेन परिचालन में सुधार को जहां सर्विलांस सिस्टम से इंजन लैस हो रहा है। वहीं, लोको पायलट के लिए रनिंग रूम में बेहतर भोजन, कसरत करने का जिम व मूलभूत सुविधाएं बढ़ रही हैं, ताकि उनको आराम करने में दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।