रेलवे में नई पेंशन योजना के खिलाफ कल से विरोध सप्ताह
जमशेदपुर। केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना यूपीएस के खिलाफ रेलवे में 17 मार्च से 21 मार्च तक आंदोलन होगा। एनएफआईआर के महासचिव ने चक्रधरपुर मंडल एवं दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को पत्र भेजा है। रेल कर्मचारी...

जमशेदपुर। केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना यूपीएस के खिलाफ रेलवे में आंदोलन होगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के अनुसार, 17 मार्च मंगलवार से 21 मार्च शुक्रवार तक विरोध दिवस मनाया जाएगा। एनएफआईआर के महासचिव डॉ. एम रघुवैया ने विरोध दिवस को लेकर चक्रधरपुर मंडल एवं दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मेंस कांग्रेस को भी पत्र भेजा है। मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि, रेल कर्मचारी गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को मांगों से अवगत कराएंगे। बताया जाता है कि एनएफआईआर ने फरवरी में दिल्ली की बैठक में 16 सूत्री मांगों पर आंदोलन की घोषणा की थी। यूपीएस एवं नीजिकरण समेत अन्य कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ रेलवे बोर्ड में ज्ञापन भी दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।