गर्मी को लेकर स्पेशल ट्रेनें शुरू
गर्मी की छुट्टियों के दौरान बिहार मार्ग पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने पटना के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें विशाखापत्तनम से पटना और सिकंदराबाद से पटना के बीच...

गर्मी छूट्टी के दौरान बिहार मार्ग की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। इससे रेलवे पटना के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चला रहा है। राउरकेला, रांची व बोकारो होकर विशाखापत्तनम से पटना स्पेशल ट्रेन दो फेरा लगाएगी। विशाखापत्तनम से ट्रेन 23 व 30 मार्च को खुलेगी, जबकि पटना स्टेशन से विशाखापत्तनम के लिए 24 और 31 मार्च को रवाना होगी। जबकि सिकंदराबाद के चार्लापल्ली स्टेशन से बिहार के पटना के लिए 24 कोच की स्पेशल ट्रेन 30 मई तक हर सोवमार और बुधवार चलेगी। ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होकर अप-डाउन करेगी। इधर, ओड़िशा पुरी से पटना स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन चलेगी। बालेश्वर, खड़गपुर और अंडूल होकर ट्रेन पुरी से 3 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार और पटना से 4 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।