टाटा मोटर्स यूनियन की कमेटी को मिली कानूनी मान्यता
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी को कानूनी मान्यता मिल गई है। श्रम विभाग ने इसे रजिस्टर बी में दर्ज किया। यह तीसरी बार है जब यूनियन का नाम दर्ज हुआ है। चुनाव के बाद, यूनियन कार्यकारिणी की बैठक...

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित कमेटी को आखिरकार कानूनी मान्यता मिल गई। श्रम विभाग ने कमेटी का नाम संवैधानिक रूप से रजिस्टर बी में दर्ज कर लिया। लगातार तीसरी बार यूनियन की कमेटी का नाम रजिस्टर बी में दर्ज हुआ है। मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों यूनियन चुनाव के बाद जो कार्यकारिणी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में चुनकर आई है, उसका नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। इस पर विचार करते हुए झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा रजिस्टर बी में यूनियन का नाम दर्ज कर लिया गया है। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि संवैधानिक तरीके से चुनी गई यूनियन के कार्यकारिणी को रजिस्टर बी में दर्ज करने से यूनियन को ताकत मिलेगी तथा यूनियन मजबूती के साथ मजदूर हित में काम करेगी।
मनाया जश्न
यूनियन कार्यकारिणी को रजिस्टर बी में दर्ज किए जाने की खुशी में कंपनी के मेन गेट से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। जुलूस कंपनी गेट से यूनियन कार्यालय पहुंचा। आरके सिंह ने कहा कि यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक आगामी 18 अप्रैल को होगी। यह बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण होगी। सेवानिवृत्त कर्मियों के मेडिक्लेम (इंश्योरेंस) की राशि दोगुनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।