Tata Motors Workers Union Receives Legal Recognition for Newly Elected Committee टाटा मोटर्स यूनियन की कमेटी को मिली कानूनी मान्यता, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Motors Workers Union Receives Legal Recognition for Newly Elected Committee

टाटा मोटर्स यूनियन की कमेटी को मिली कानूनी मान्यता

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी को कानूनी मान्यता मिल गई है। श्रम विभाग ने इसे रजिस्टर बी में दर्ज किया। यह तीसरी बार है जब यूनियन का नाम दर्ज हुआ है। चुनाव के बाद, यूनियन कार्यकारिणी की बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स यूनियन की कमेटी को मिली कानूनी मान्यता

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित कमेटी को आखिरकार कानूनी मान्यता मिल गई। श्रम विभाग ने कमेटी का नाम संवैधानिक रूप से रजिस्टर बी में दर्ज कर लिया। लगातार तीसरी बार यूनियन की कमेटी का नाम रजिस्टर बी में दर्ज हुआ है। मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों यूनियन चुनाव के बाद जो कार्यकारिणी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में चुनकर आई है, उसका नाम रजिस्टर बी में दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। इस पर विचार करते हुए झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा रजिस्टर बी में यूनियन का नाम दर्ज कर लिया गया है। यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि संवैधानिक तरीके से चुनी गई यूनियन के कार्यकारिणी को रजिस्टर बी में दर्ज करने से यूनियन को ताकत मिलेगी तथा यूनियन मजबूती के साथ मजदूर हित में काम करेगी।

मनाया जश्न

यूनियन कार्यकारिणी को रजिस्टर बी में दर्ज किए जाने की खुशी में कंपनी के मेन गेट से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। जुलूस कंपनी गेट से यूनियन कार्यालय पहुंचा। आरके सिंह ने कहा कि यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक आगामी 18 अप्रैल को होगी। यह बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण होगी। सेवानिवृत्त कर्मियों के मेडिक्लेम (इंश्योरेंस) की राशि दोगुनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।