Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Delay Causes Disruption for Passengers at Jamshedpur Station
घाटशिला के यात्रियों की छूटी बक्सर एक्सप्रेस
जमशेदपुर में झारग्राम धनबाद मेमू ट्रेन के लेट होने से दर्जनभर यात्रियों की टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और पूछताछ केंद्र जाकर अपने आक्रोश का इजहार किया। मेमू...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 7 April 2025 01:51 PM

जमशेदपुर। झारग्राम धनबाद मेमू ट्रेन लेट होने से सोमवार सुबह दर्जनभर यात्रियों की टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। इससे स्टेशन पर हंगामे का माहौल कायम हो गया था। यात्रियों ने पूछताछ केंद्र जाकर झारग्राम की ट्रेन के लेट होने पर आक्रोश जताया। बताया जाता है कि, झारग्राम धनबाद मेमू ट्रेन के टाटानगर आने का समय 7.55 बजे है जबकि टाटानगर से बक्सर एक्सप्रेस भी 7.55 बजे खुलती है। इससे मेमू ट्रेन के चंद मीनट लेट होने से भी घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़ व अन्य स्टेशन के यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।