मई में रद्द होगी हटिया व राउरकेला की ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 3 से 18 मई तक खड़गपुर से संतरागाछी के बीच लाइन ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द होंगी, जिनमें कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल...

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मई में खड़गपुर से संतरागाछी के बीच दो सप्ताह तक लाइन ब्लॉक में जुटा है। इससे 3 से 18 मई तक लाइन ब्लॉक होने की उम्मीद है। ब्लॉक होने पर टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा व शालीमार से चक्रधरपुर मंडल की आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द होंगी। इनमें शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस व हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस कई दिन रद्द हो सकती हैं। इधर, धनबाद-भुवनेश्वर और राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस समेत विभिन्न मार्ग की छह जोड़ी ट्रेनों को लाइन ब्लॉक के कारण रद्द किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।