सुंदरनगर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर दिया गया प्रशिक्षण
सुंदरनगर में ग्राम सभा और पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मनरेगा, राशन...

सुंदरनगर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर ग्राम सभा प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) संस्था ने इसका आयोजन किया। इसमें पोटका प्रखंड की तीन पंचायत तेंतला, नारदा और टांगराईन के ग्राम सभा प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह की दीदियां शामिल हुईं। प्रशिक्षण में मनरेगा, राशन से संबंधित योजना एवं पेंशन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। ऑनलाइन योजनाओं की प्रगति को देखने एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।