टैंकर की पानी बुझ रही बागबेड़ा के आधी आबादी की प्यास
बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में आधी आबादी पानी की कमी से जूझ रही है। टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के टैंकरों के माध्यम से घाघीडीह पंचायत और बागबेड़ा के विभिन्न स्थानों पर पानी की आपूर्ति की जा रही है। सांसद...

बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के आधी आबादी की प्यास टैंकर से सप्लाई पानी से बुझ रही है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि, टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के टैंकरों से घाघीडीह पंचायत के हरहरगुट्टू, इमली पेड़ मैदान में टैंकरों से पानी लोगों को उपलब्ध कराया गया। कीताडीह चर्च के समीप टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया गया जबकि घाघीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार के देखरेख में टैंकरों से पानी दिया गया है। सांसद विद्युत वरण महतो के टैंकरों से समिति के संयोजक विनोद राम एवं पवित्रा पांडेय द्वारा बागबेड़ा के प्रधान टोला, बागबेड़ा नया बस्ती में पानी पहुंचाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।