पटमदा के अमन पांडेय का भारतीय नौसेना में चयन, हर्ष
पटमदा बाजार के निवासी अमन पांडेय का भारतीय नौसेना में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अमन, जो पटमदा डिग्री कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है, ने दो साल तक सेना की बहाली की तैयारी की। उसके...

पटमदा बाजार निवासी युवा छात्र अमन पांडेय का भारतीय नौसेना में चयन होने पर परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पटमदा थाना के बगल में रहने वाले अमन के पिता छोटन पांडेय टाटा स्टील में ठेका मजदूर हैं और माता कंचन पांडेय गृहिणी हैं। दो भाइयों में छोटा अमन वर्तमान में पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था एवं करीब 2 साल से वह सेना की बहाली के लिए तैयारी कर रहा था। अमन ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे माता-पिता के अलावा दोस्त भवेश दे, सुजय दत्त एवं बड़े भाई सन्नी पांडेय को भी श्रेय जाता है। इससे पहले पटमदा बाजार के ही बिट्टू दास का अग्निवीर में चयन हुआ है और वह दानापुर में प्रशिक्षण ले रहा है। अमन का एसएसआर इंडियन नेवी टेक्नीशियन के रूप में भारतीय नौसेना के प्रथम श्रेणी में ही चयन हुआ है। उसके बड़े भाई सन्नी पांडेय इंजीनियर हैं, जो दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।