Back to School Campaign Launched at Gulab Rai Gugutgutiya School करमाटांड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन पर कार्यशाला का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBack to School Campaign Launched at Gulab Rai Gugutgutiya School

करमाटांड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन पर कार्यशाला का आयोजन

करमाटांड,प्रतिनिधि। प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में सोमवार को समग्र शिक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 28 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
करमाटांड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन पर कार्यशाला का आयोजन

प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर-2025 ''बैक टू स्कूल कैंपेन'' को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करमाटांड बीपीओ सावित्री किस्कू और मोहनपुर पंचायत के मुखिया सनातन सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीपीओ सावित्री किस्कू ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षक विद्या सागर ने किया। बीपीओ सावित्री किस्कू ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया जाएगा और स्कूल के वातावरण को इस प्रकार खुशनुमा बनाया जाएगा कि बच्चे स्कूल आना पसंद करें।

मुखिया सनातन सोरेन ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का माहौल ऐसा होना चाहिए, जहां बच्चे सहज और आनंदित महसूस करें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के नैतिक विकास पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को धूम्रपान और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखने के लिए सतत प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही बच्चों को महापुरुषों की जीवनी से परिचित कराना चाहिए, ताकि वे उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को दिशा दे सकें।

कार्यशाला में शिक्षक अर्जुन टुडू, अमरनाथ दास, नीतेश सेन, रंजीत सिन्हा, खुर्शीद अनवर, राजन आसरे, शिक्षिका जयंती रानी, सहायक अध्यापक गोविन्द मंडल और प्रभु मंडल ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय के वातावरण को सकारात्मक बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कम्प्यूटर ऑपरेटर निधि कुमारी, बीआरपी सरफराज, गोवर्धन कुमार, सीआरपी मकसूद अंसारी, राजेश गुप्ता, ललन कुमार, विनय भैया, शिक्षक दिनेश राणा, विकास कुमार, श्याम सिंह, शिक्षिका बाबोनी बास्की, गायत्री मंडल तथा सहायक अध्यापक सुबोध चंद्र मोदी समेत कई शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।