Blood Donation Camp Organized at Narayanpur Community Health Center नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsBlood Donation Camp Organized at Narayanpur Community Health Center

नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

नारायणपुर। स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन एमओआईस

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 2 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

नारायणपुर। स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एमओआईसी डा एके सिंह ने किया। इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक जामताड़ा के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावे अन्य कर्मियों ने अपना निबंधन कराने के बाद स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया।रक्तदान करने के पश्चात ब्लड बैंक जामताड़ा के द्वारा रक्तदान करने वालों का स्वागत किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके सिंह ने कहा कि ब्लड बैंक जामताड़ा में रक्त की कमी नहीं हो, इसको लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया है।

ब्लड बैंक जामताड़ा में हमेशा प्रयाप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे तथा लोगों को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड मिल सके इसको लेकर हमलोग भी प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में एक नई उर्जा का संचार होता है। रक्तदान के पश्चात 90 दिन के बाद लोगों के शरीर में फिर नया रक्त संग्रह हो जाता है। इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिये ओर रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिये। क्योंकि रक्तदान महादान से ही हम एक-दूसरे को मदद कर रक्तदान कर लोगों की जान बचा सकते हैं। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्नव चक्रवर्ती, डॉ.केदार महतो, मुकेश कुमार, ब्रजेश शर्मा, सुषमा खां, सुर्यकांत सुधाकर, सागर दास, प्रताप मिश्रा, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।