डंपिंग यार्ड के घेराबंदी की मांग
जामताड़ा,प्रतिनिधि।विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर नियोजनालय कार्यालय के समीप डंपिंग यार्ड के घेराब

डंपिंग यार्ड के घेराबंदी की मांग जामताड़ा,प्रतिनिधि।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर नियोजनालय कार्यालय के समीप डंपिंग यार्ड के घेराबंदी की मांग की। मौके पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओें ने कहा कि पेट्रोल पंप से एसपी आवास की ओर आने वाली सड़क किनारे नियोजनालय कार्यालय व अग्निशमन कार्यालय के समीप खुले में कचड़ा को डंप किया जा रहा है। जिसमें आग लगा दी गई है। जिससे निकलने वाली धुंआ वातावरण को दुषित कर रही है। कहा कि कचड़ा के ढेर में प्लास्टिक को भी फेंका जाता है। वहीं विचरण करने वाली गाय व अन्य मवेशी चरने के क्रम में डंपिंग यार्ड में जमा प्लास्टिक का सेवन कर लेती है,जो मवेशियों के लिए मौत का कारण बन रही है। इधर सड़ांध भरी दुर्गंध से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।