अंडर-16 क्रिकेट लीग मैच/ धनबाद ने 46 रनों से चाईबासा को हराया
जामताड़ा,प्रतिनिधि।झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग मैच के चौथें दिन शनिवार को आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में धनबाद बनाम चाईबासा के बीच मैच खेला

अंडर-16 क्रिकेट लीग मैच/ धनबाद ने 46 रनों से चाईबासा को हराया जामताड़ा,प्रतिनिधि।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग मैच के चौथें दिन शनिवार को आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में धनबाद बनाम चाईबासा के बीच मैच खेला गया। जिसमें धनबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर धनबाद की टीम 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें धनबाद टीम के खिलाड़ी रणबीर सिंह ने 83 रन एवं दिव्यांशु कुमार ने 94 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। धनबाद टीम के गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें दिव्यांशु ने पांच विकेट और अमर ने दो विकेट अर्जित किया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी चाईबासा की टीम 46.5 ओवर में 249 रन पर ऑल आउट हो गई। चाईबासा की ओर से कृपा सिंधु ने चार विकेट और विप्लव कुमार ने दो विकेट अर्जित किया। वहीं चाईबासा टीम के खिलाड़ी हितेश वैद्य ने 64,चिन्मय राय ने 38 एवं समरजीत ने 39 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इस प्रकार धनबाद ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया। मौके पर जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा। जिन्होंने 94 रन और 05 विकेट अर्जित किया। वहीं जेएससीए के ऑफिशयल के रूप में ऑब्जर्वर अनवर मुस्तफा अंपायर उमेश पाठक और अभिषेक तथा स्कोरर की भूमिका परमवीर सिंह ने निभाई।
फोटो जामताड़ा 02: शनिवार को जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित करते कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।